In the 49th league match of the Indian Premier League, Sunrisers Hyderabad was played against Kolkata Knight Riders, playing in the first match, the Hyderabad team was completely destroyed in front of the KKR bowlers and scored 115 runs for 8 wickets in 20 overs. KKR got a target of 116 runs to win, in this match Hyderabad had given Umran Malik a chance in the team, Umran Malik showed a stormy pace in the very first over of his IPL career and bowled at a speed of 151.03 km / h in the match.
इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला गया, इस मैच में पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम केकेआर के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन बनाया। केकेआर को जीत के लिए 116 रन का टारगेट मिला, इस मैच हैदराबाद ने उमरान मलिक को टीम में मौका दिया था, उमरान मलिक ने आईपीएल करियर के पहले ही ओवर में तूफानी रफ्तार दिखाई और मैच में 151.03 किमी/घंटे की स्पीड से गेंदबाजी की।
#IPL2021 #SRHvsKKR #UmranMalik